”साइज जीरो रखूं या साइज 15 मेरी मर्जी ,”My Choice में दीपिका कर रही हैं महिलाओं की पैरवी

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण अब एक नयी भूमिका में नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण 98 महिलाओं के साथ एक वीडियो में जिंदगी के सभी पहलुओं में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है.माई च्वायस नामक इस 34 मिनट के वीडियो का निर्देशक होमी अदजानिया ने किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 3:33 PM

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण अब एक नयी भूमिका में नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण 98 महिलाओं के साथ एक वीडियो में जिंदगी के सभी पहलुओं में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है.माई च्वायस नामक इस 34 मिनट के वीडियो का निर्देशक होमी अदजानिया ने किया है. होमी के साथ दीपिका ने कॉकटेल और फाइंडिंग फनी फिल्मों में काम कर चुकी है. इस वीडियो के निर्माता दिनेश विजान हैं. ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो में 29 साल की दीपिका ने महिलाओं के बारे में पुरुषों की कुंठित सोच को बदलने का आह्वान किया है.

वीडियो में दीपिका ने कहा, मैं अपनी पसंद के हिसाब से जैसे चाहती हूं वैसे जिंदगी गुजार सकती हूं. जैसा चाहती हूं वैसा कपड़ा पहन सकती हूं, यह फैसला कर सकती हूं कि मेरी काया कैसी होगी, कब शादी करना चाहती हूं. यह फैसला मुझे करना है कि मैं स्ट्रेट रहना चाहती हूं अथवा समलैंगिक. इस वीडियो में फरहान अख्तर की पत्नी अधुना, बहन जोया अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता नजर आ रही हैं. वीडियो में शामिल सभी 99 महिलाएं काले रंग के परिधान में हैं.

Next Article

Exit mobile version