छोटे कपड़े पहनकर आइटम सांग के लिए डांस नहीं कर सकती : राधिका आप्‍टे

बॉलीवुड फिल्म हंटर में मुख्‍य भूमिका अदा करने वाली खूबसूरत अदाकारा राधिका आप्‍टे का कहना है कि वो कभी ऐसे आइटम सांग नहीं करेंगी जो महिलाओं की छवि खराब करे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राधिका ने बताया कि आइटम सांग गाने और डांस का सिक्‍वेंस होता है. राधिका ने बताया कि मुझे आइटम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:52 AM
बॉलीवुड फिल्म हंटर में मुख्‍य भूमिका अदा करने वाली खूबसूरत अदाकारा राधिका आप्‍टे का कहना है कि वो कभी ऐसे आइटम सांग नहीं करेंगी जो महिलाओं की छवि खराब करे.
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राधिका ने बताया कि आइटम सांग गाने और डांस का सिक्‍वेंस होता है. राधिका ने बताया कि मुझे आइटम सांग करने से परहेज नहीं है लेकिन मैं तभी यह करुंगी जब मुझे पता चले इसका विषय क्‍या है. केवल छोटे कपड़े पहन कर नृत्‍य करना मुझे पसंद नहीं है. और मैं यह कभी नहीं करुंगी.
राधिका ने फिल्‍मी दुनिया में पुरुष और महिला कलाकारों की पारिश्रमिक का मुद्दा उठाते हुए कहा की यहां पारिश्रमिक में बहुत अंतर है. राधिका ने कहा कि समाज अब भी पुरुष प्रधान है यहां समान काम के लिए मुझे मेरे पुरष सहकर्मी से कम पारिश्रमिक मिलता है यह भेदभाव मुझे बिल्‍कुल पसंद नहीं है.
7 से अधिक भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुकी राधिका आप्‍टे ने हाल ही में फिल्‍म हंटर में काम किया था. उससे पहले राधिका वरुण धवन की फिल्‍म बदलापुर में भी काम कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version