NH10 के बाद अब बनेगी NH 12

अनुष्‍का शर्मा और नील भूपालम अभिनीतफिल्म एनएच 10 की सफलता के बाद फिल्म के निर्माता अब इसका सिक्‍वल बनाने पर विचार कर रहे हैं. इरोश इंटरनेशनल और फैंटम फिल्‍म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता ने रविवार को इस फिल्म के सिक्‍वल ‘एनएच 12’ बनाने की इच्‍छा जाहिर की. फैंटम फिल्‍म्स के मधु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 1:14 PM
अनुष्‍का शर्मा और नील भूपालम अभिनीतफिल्म एनएच 10 की सफलता के बाद फिल्म के निर्माता अब इसका सिक्‍वल बनाने पर विचार कर रहे हैं. इरोश इंटरनेशनल और फैंटम फिल्‍म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता ने रविवार को इस फिल्म के सिक्‍वल ‘एनएच 12’ बनाने की इच्‍छा जाहिर की.
फैंटम फिल्‍म्स के मधु मंतेना ने मुंबई मिरर को दिए साक्षात्‍कार में फिल्म के टाइटल की पुष्टि करते हुए कहा कि वे रोड फिल्‍म की सीरीज बनाना चहते हैं. उन्‍होंने बताया कि बॉलीवुड में इस जॉनर में बहुत ही कम काम हुआ है लेकिन इसमें सफलता की बहुत सारी संभावना है.
फिल्‍म एनएच 12 फिर से समाज की एक अंधेरी सच्‍चाई को लेकर आएगी. फिल्‍म की निर्माता और अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने फिल्‍म में बेहतरीन काम किया है. फिल्‍म एक रोड ट्रिप की कहानी है जो ऑनर किलिंग जैसे गंभीर विषय पर आधरित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला इस सामाजिक बुराई का सामना करती है.
एनएच 10 का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, नील भूपालम,दर्शन कुमार, दीप्‍ति नवल मुख्‍य किरदार में हैं. इसके अगले सिक्‍वल में अनुष्‍का शर्मा रहेंगी या नहीं इस पर उन्‍होंने कुछ नहीं कहा.फिल्म एनएच 12 की आधिकारिक घोषणा अगले सप्‍ताह होगी.

Next Article

Exit mobile version