12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्‍चन पद्म विभूषण से सम्‍मानित, भंसाली को मिला पद्म श्री

भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को आज पद्म विभूषण पुरस्‍कार से समानित किया गया. राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में फिल्‍म जगत में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए बिग बी को यह सम्मान प्रदान किया गया. समारोह में फिल्‍म जगत से जुड़े कई हस्तियों को पद्म पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. इनमें निर्माता /निर्देशक […]

भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को आज पद्म विभूषण पुरस्‍कार से समानित किया गया. राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में फिल्‍म जगत में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए बिग बी को यह सम्मान प्रदान किया गया.
समारोह में फिल्‍म जगत से जुड़े कई हस्तियों को पद्म पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. इनमें निर्माता /निर्देशक संजय लीला भंसाली, एड गुरु प्रसून जोशी, संगीतकार और गीतकार रवींद्रजैन लेखक और कॉल्‍यूमनिस्‍ट तारक मेहता को पद्म श्री पुरस्‍कार से नवाजा गया.
अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में पद्म विभूषण की जानकारी देते हुए बताया कि ‘ भारत सरकार ने उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च पद्म सम्मान देने का फैसला किया है.’ अमिताभ ने कहा कि मेरे पास आभार व्‍यक्‍त करने के लिए शब्‍द नहीं है. मैं लोगों की दरियादिली से अभिभूत हूं.’
अमिताभ बच्‍चनने बताया कि यह उनके परिवार का सातवां पद्म पुरस्‍कार होगा. इससे पहले उनके पिता हरिवंश राय बच्‍चन को पद्म श्री और पद्म भूषण, जया बच्चन को पद्म श्री, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को पद्म श्री और अमिताभ बच्‍चन को पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान मिल चुका है. अमि‍ताभ ने कहा कि शायद मेरा परि‍वार देश का पहला परिवार है जहां सात पद्म पुरस्‍कार आए हैं.
अमिताभ बचचन ने फिल्‍म ‘सात हिुदंस्‍तानी’ से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने जंजीर, अभिमान,दीवार, शोले, लावारिश , नमक हलाल, कूली, चीनी कम, कुली, ब्लैक जैसी बेहतरीन फिल्‍में की. अमिताभ की अंतिम फिल्म शमिताभ थी. जिसका निर्देशन आर बाल्‍की ने किया था.
निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अमिताभ बच्‍चन ने फिल्‍म ब्लैक में काम किया था. भंसाली ने हम दिल दे चुके सनम, सांवरिया, रामलीला और गुजारिश फिल्में बनायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें