12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”धर्म संकट में” नसीरुद्दीन शाह, कहा, फिल्‍म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘धर्म संकट में’ नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में वे एक आध्‍यात्मिक संगठन के गुरू के किरदार में दिखाई देंगे. ‘धर्म संकट में’ ब्रिटिश फिल्म ‘द इन्फिडेल’ का ऑफिशियल हिन्दी वर्जन है. नसीरुद्दीन ने इस फिल्‍म के […]

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘धर्म संकट में’ नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में वे एक आध्‍यात्मिक संगठन के गुरू के किरदार में दिखाई देंगे. ‘धर्म संकट में’ ब्रिटिश फिल्म ‘द इन्फिडेल’ का ऑफिशियल हिन्दी वर्जन है.

नसीरुद्दीन ने इस फिल्‍म के बारे में बताया कि,’ यह फिल्‍म किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करेगी. मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को फिल्‍म पसंद आयेगी. फिल्‍म में हमने उन्‍हें तथ्‍यों का समावेश किया है जो सच है. फिल्‍म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.’

आपको बता दें कि इस फिल्‍म में नसीरुद्दीन के अलावा परेश रावल और अन्‍नू कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. नसीरुद्दीन ने आगे बताया कि फिल्‍म में हमने सभी धर्मो के लोगों की भावनाओं को ध्‍यान में रखा है. फिल्‍म में हमने किसी भी धर्म का नहीं बल्कि उन लोगों को मजाक उड़ाया है जो धर्म के नाम पर ढ़ोग करती है और आम जनता को बेवकूफ बनाती है.

इससे पहले भी परेश रावल धर्म से जुड़ी फिल्‍म ‘ओ माई गॉड’ में नजर आ चुके हैं. फिल्‍म में अक्षय कुमार भी थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था लेकिन फिल्‍म को विवादों का सामना करना पड़ा था.

पिछले साल रिलीज हूई आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ तो दर्शकों को याद ही होगी. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल तो मचाया ही लेकिन फिल्‍म कई विवादों में भी आ घिरी थी. कई जगह फिल्‍म को विरोध कर रहे लोगों ने तोड़फोड़ किया तो कई जगह सिनेमाघरों में ताले भी लगवा दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें