करीना ने ठुकराया ”नच बलिए 7” में जज बनने का ऑफर…

डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ की निर्माता एकता कपूर ‘नच बलिए’ सीजन 7 को बेहद रोमांचक बनाना चाहती है इसलिए वह शो के प्रतिभागियों के साथ-साथ शो के जजों पर भी खास ध्‍यान दे रही हैं. वहीं जज के लिए अभिनेत्री करीना कपूर को नाम सामने आ रहा था लेकिन अब खबरें आ रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:02 PM

डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ की निर्माता एकता कपूर ‘नच बलिए’ सीजन 7 को बेहद रोमांचक बनाना चाहती है इसलिए वह शो के प्रतिभागियों के साथ-साथ शो के जजों पर भी खास ध्‍यान दे रही हैं. वहीं जज के लिए अभिनेत्री करीना कपूर को नाम सामने आ रहा था लेकिन अब खबरें आ रही है कि करीना ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

करीना ने यह कहते हुए शो का जज बनने के लिए इनकार कर दिया कि फिलहाल वह फिल्‍मों को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. छोटे पर्दे पर आने का उनका अ‍भी कोई प्‍लान नहीं है. वो फिल्‍मी करियर में फोकस करना चाहती है.

शो मई में ऑन एयर होने जा रहा है. वहीं शो के चार जजों में मशहूर युवा लेखक चेतन भगत भी शामिल हैं. करीना इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. ‘उड़ता पंजाब’ में करीना के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना, सलमान खान के आपोजिट नजर आयेंगी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘नच बलिए’ सीजन 7 का चौथा जज कौन होगा.

Next Article

Exit mobile version