हिट एंड रन : आज से होंगी अंतिम दलीलें, दोषी पाये जाने पर सलमान को हो सकती है दस साल की सजा
मुंबई : सलमान खान के चालक अशोक सिंह द्वारा सत्र अदालत में वर्ष 2002 की हिट एंड रन घटना के समय कार चलाने की गवाही देने के एक दिन बाद बचाव पक्ष ने मंगलवार को कहा कि वह और गवाहों से पूछताछ नहीं करना चाहता. न्यायमूर्ति डीडब्ल्यू देशपांडे ने दोनों पक्षों से बुधवार यानी आज […]
मुंबई : सलमान खान के चालक अशोक सिंह द्वारा सत्र अदालत में वर्ष 2002 की हिट एंड रन घटना के समय कार चलाने की गवाही देने के एक दिन बाद बचाव पक्ष ने मंगलवार को कहा कि वह और गवाहों से पूछताछ नहीं करना चाहता. न्यायमूर्ति डीडब्ल्यू देशपांडे ने दोनों पक्षों से बुधवार यानी आज से अंतिम दलीलें पेश करने के लिए तैयारी करने को कहा.
प्रदीप घारत के नेतृत्ववाले अभियोजन पक्ष से पहले दलीलें पेश करने को कहा गया जबकि सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे से उसके बाद दलीलें पेश करने के लिए कहा गया. अभियोजन पक्ष की दलीलें पूरी होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है.इस मामले पर बॉलीवुड की भी नजरें टिकी है सलमान पर कई बड़े फिल्मकारों ने दाव लगाया है. फिलहाल सलमान दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है जिसमें एक बजरंगी भाईजान और दूसरी प्रेम रतन धन पायो है.दोषी पाये जाने पर सलमान को दस साल की सजाहो सकती है.
क्या बयान दिया सलमान के ड्राईवर ने
अभिनेता सलमान खान के परिवार के ड्राइवर अशोक सिंह ने सत्र अदालत को बताया था कि 2002 के हिट एंड रन हादसे के समय सलमान खान नहीं बल्कि खुद वह गाड़ी चला रहा था. इस हादसे में एक व्यक्ति मारा गया था और चार अन्य घायल हुए थे. 28 सितंबर 2002 को नशे की हालत में उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी लैंडक्रूजर गाडी को घुसा देने के आरोपी खान ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि सिंह कार चला रहा था. यह पहला मौका था जब सलमान खान ने यह खुलासा किया.
सलमान खान का बयान
सलमान ने अपने बयान में कहा था कि वह कार नहीं चला रहे थे इतना ही नहीं उन्होंने शराब पीने की बात भी नकार दी थी. 28 सितंबर 2002 को हुए हिट एंड रन मामले में अपना बयान दर्ज कराते हुए सलमान खान ने खुद को बेकसूर बताया है. सलमान ने कहा उस वक्त मुझसे ब्लड सैंपल भी लिया गया था लेकिन उसे सील नहीं किया गया मेरे ब्लड सैंपल की जो रिपोर्ट आयी है गलत है. पूरी घटना के विषय में सलमान खान से लंबी पूछताछ हुई थी उनसे करीब 3 घंटे 6 मिनट तक पूछताछ हुई जिसमें उनसे से कुल 418 सवाल पूछे गये . सलमान खान ने हर सवाल के जवाब में खुद को बेकसूर बताया .