सोमी अली का बयान – सलमान ने कभी बोतल से वार नहीं किया

कुछ दिनों से लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह खबर वायरल हो रही है कि सलमान खान और उनकी पूर्व प्रेमिका सोमी अली इसलिए अलग हुए थे, क्योंकि सलमान खान ने सोमी के सिर पर एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल से वार किया था. सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 1:54 PM

कुछ दिनों से लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह खबर वायरल हो रही है कि सलमान खान और उनकी पूर्व प्रेमिका सोमी अली इसलिए अलग हुए थे, क्योंकि सलमान खान ने सोमी के सिर पर एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल से वार किया था.

सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि यह बात गलत तरीके से परोसी गयी है. दरअसल, सलमान ने सोमी को बहुत कम उम्र में अल्कोहल पीते हुए देखा था और उन्होंने सोमी को रोका था. और सारा अल्कोहल टेबल पर फेंक दिया था.

सोमी ने आगे बताया कि,’ लेकिन इस बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है जो कि सरासर गलत है.’ गौरतलब है कि सोमी सलमान से बे्रक अप होने के बाद फ्लोरिडा चली गयी थीं, जहां वे एक एनजीओ चलाती हैं.

Next Article

Exit mobile version