15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एक पहेली लीला” के बारे में क्‍या कहा सनी लियोन ने, देखें वीडियो

फिल्‍मकार बॉबी खान की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है और फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रही अभिनेत्री सनी लियोन इसके प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी है. वहीं सनी के एक स्‍थानीय निवासी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. सनी फैंस के बीच अपनी जगह बना चुकी है लेकिन […]

फिल्‍मकार बॉबी खान की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है और फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रही अभिनेत्री सनी लियोन इसके प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी है. वहीं सनी के एक स्‍थानीय निवासी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. सनी फैंस के बीच अपनी जगह बना चुकी है लेकिन अब भी बड़े अभिनेता सनी के साथ काम करने से कतराते हैं.

इवेंट वेन्‍यू बदलना पड़ा महंगा

दरअसल बात यह है कि सनी के फैंस उनके आने की खबर सुनते ही वहां पहुंच गये और इवेंट वेन्‍यू पर लोगों की भीड़ लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आयोजकों ने वेन्‍यू ही बदल दिया गया. साथ ही उक्‍त व्‍यक्ति ने सनी पर यह आरोप भी लगाया है कि लोगों को इस इवेंट में इकट्टा होने के लिए सनी के टॉपलेस फोटो बांटे गये थे जो सरासर गलत है.

बॉबी खान ने मीडिया को दिया बयान

बॉबी खान ने मीडिया को बताया था कि कि उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए कई बड़े कलाकारों से संपर्क साधा था लेकिन उन्‍होंने फिल्‍म सिर्फ इसलिए ठुकरा दी क्योंकि फिल्म में सनी लियोन थीं.’ यह बात किसी से छ़पी नहीं है कि सनी लियोन एक पोर्न स्‍टार रह चुकी हैं.

बॉबी खान ने कहा कि,’ मुझे इस बात से बेहद दुख हुआ कि फिल्‍म को सिर्फ इस एक वजह से ठुकरा दी गई. सभी कलाकारों को फिल्‍म की कहानी भी बेहद पसंद आई थी. सनी को अतीत उनकी अपनी च्‍वाइस थी और हमें किसी के भी भविष्‍य की तुलना वर्तमान से नहीं करनी चाहिए.’

इमरान हाशमी ने भी सनी से किया किनारा

बॉलीवुड के ‘सीरीयल किसर’ कहे जानेवाले अभिनेता इमरान हाशमी ने भी सनी लियोन के साथ काम करने से मना कर दिया था. इमरान को सनी के साथ फिल्‍म ‘उंगली’ का प्रमोशनल सॉन्‍ग फिल्‍माया जाना था. इस गाने के लिए फिल्‍म मेकर्स भी खासा उत्‍साहित थे. लेकिन इमरान को जैसे ही पता चला तो उन्‍होंने सनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया.

बॉबी की पहली पसंद थीं सनी लियोन

बॉबी ने कहा कि मेरे पास 12 सालों से यह कहानी थी. यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. फिल्‍म के लिए सनी ही मेरी पहली पसंद थी. उन्‍होंने फिल्‍म में बेहतरीन काम किया है. फिल्‍म में सनी एक ऐसे किरदार में नजर आयेंगी जैसे पहले कभी नजर नहीं आई थी. सनी ने भी फिल्‍म में दमदार एक्टिंग की है.’

Undefined
''एक पहेली लीला'' के बारे में क्‍या कहा सनी लियोन ने, देखें वीडियो 2

उनका कहना है कि,’ सनी की एक्टिंग दर्शकों को भी बेहद पसंद आयेगी. फिल्‍म में सनी ने बहुत अच्‍छा डांस किया है. सनी ने फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है और ‘लीला’ में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है.’ आपको बता दें कि फिल्म में सनी लियोन, जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव लीड रोल में हैं.

सनी लियोन ने दी हैं कई हिट फिल्‍में

सनी लियोन ने महेश भट्ट की फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनकी इस फिल्‍म को बेहद पसंद किया. हाल ही में सनी ‘रागिनी एमएमएस 2’ में भी नजर आई थी. यह फिल्‍म भी बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. वहीं बॉबी खान को पूरी उम्‍मीद है कि दर्शक इस फिल्‍म को भी बेहद पसंद करेंगे.

पुर्नजन्‍म की कहानी है ‘एक पहेली लीला’

‘एक पहेली लीला’ की कहानी पुर्नजन्‍म पर आधारित है. सनी ने फिल्‍म में एक से ज्‍यादा किरदार निभाये हैं. फिल्‍म में सनी राजस्‍थानी बोलती नजर आयेंगी. इसके अलावा वो एक मॉडल के रूप में दिखाई देंगी. इस फिल्‍म में उनकी दमदार एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें