Loading election data...

महिला सशक्तिकरण का मतलब नहीं कि आप कैसे कपड़े पहनते हैं : सोनाक्षी

महिला सशक्तिकरण के नये पहलू को दिखाने के लिए बनाये गये अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वीडियो ‘माई च्‍वाईस’ को एक ओर जहां लोग बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. नापसंद करनेवालो की लिस्‍ट में एक नई सेलीब्रिटी का नाम जुड़ा है और वो हैं ‘दबंग’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 4:14 PM

महिला सशक्तिकरण के नये पहलू को दिखाने के लिए बनाये गये अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वीडियो ‘माई च्‍वाईस’ को एक ओर जहां लोग बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. नापसंद करनेवालो की लिस्‍ट में एक नई सेलीब्रिटी का नाम जुड़ा है और वो हैं ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा. साथ ही इस वीडियो को लेकर कई लोग खुलकर आपत्ति जता रहे हैं.

दीपिका के अनुसार उन्‍होंने इस वीडियो में अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त किया है. लेकिन सोनाक्षी ने इस वीडियो के बारे में कहा कि,’ मैंने अभी तक दीपिका का वो वीडियो नहीं देखा है जो महिला सशक्तिकरण की विचारधारा को बढ़ावा देता हो.’

सोनाक्षी ने आगे यह भी कहा कि,’ महिला सशक्तिकरण का यह मतलब नहीं होता कि आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं. या फिर किसके साथ शारीरीक संबंध बनाना चाहते हैं. मेरे अनुसार महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को रोजगार देना और ताकत देना होता है. ‘

सोनाक्षी कहती हैं कि,’ मेरा मानना है कि सशक्तिकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए जिन्हें इसकी ज़रूरत है. जिन्‍हें सामने लाने की जरूरत है. यह हम जैसे लोगों के लिए नहीं हैं जिनकी परवरिश सुख और समृद्धि में हुई हो.वीडियो एक अच्‍छी पहल है लेकिन इसकी पहुंच समाज के पिछड़े तबको तक भी होनी चाहिये.’

Next Article

Exit mobile version