फिल्मों में काम करने के लिए तैयार है मिस इंडिया अदिति आर्या
नयी दिल्ली : नई फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्या अपने पास आने वाले किसी मौके को गंवाना नही चाहती और उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में भी कोई ऐतराज नहीं है. अनुसंधान विश्लेषक 21 वर्षीया अदिति का इस वक्त पूरा ध्यान मिस इंडिया वर्ल्ड टाइटल खिताब को भारत लाने पर है. अदिति ने […]
नयी दिल्ली : नई फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्या अपने पास आने वाले किसी मौके को गंवाना नही चाहती और उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में भी कोई ऐतराज नहीं है. अनुसंधान विश्लेषक 21 वर्षीया अदिति का इस वक्त पूरा ध्यान मिस इंडिया वर्ल्ड टाइटल खिताब को भारत लाने पर है.
अदिति ने बताया, ‘अभी मेरा पूरा ध्यान मिस वर्ल्ड बनने पर है लेकिन इसके बाद मैं निश्चित तौर पर अपना भाग्य बॉलीवुड में आजमाना चाहूंगी. मेरे रास्ते में जो भी अवसर आएंगे उन्हें मैं गंवाना नहीं चाहती.’
बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) से स्नातक अदिति ने हालांकि कहा कि बॉलीवुड उनका आखिरी पडाव नहीं है और वह ग्लैमर की दुनिया एवं अपनी उच्च शिक्षा के बीच बेहतर तालमेल बनाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा,’ मैं एक अनुसंधान विश्लेषक के तौर पर पूर्णकालिक रुप से काम कर रही हूं और मैं इसे जारी भी रखूंगी। मैं इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में भी कक्षाएं ले रही हूं, जहां हमें एमबीए स्कूल के लिए तैयार किया जा रहा है. बाद में मैं एमबीए करुंगी.’
अदिति ने कहा,’ जब मैं छोटी थी तब मैंने कभी भी मिस इंडिया के बारे में नहीं सोचा था लेकिन मैं हमेशा से कई मंचों के जरिए भारत का हर संभव प्रतिनिधित्व करना चाहती थी. मैंने मॉडल यूनाइटेड नेशंस में भी काम किया.’
उन्होंने कहा कि रघुराम राजन जैसे लोग मुझे प्रेरित करते हैं और मैं बडे कारोबारी समाचार पत्रों में विकास और अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे सुनें लेकिन समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि वहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा.