”गब्‍बर इज बैक” से करीना-अक्षय कर रहे हैं अपनी ”कहानी…” बयां

खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ को रोमांटिक ट्रैक ‘तेरी मेरी कहानी…’ लॉन्‍च हो गया है. इस गाने को अक्षय और करीना कपूर पर फिल्‍माया गया है. इस गाने को अर्जित सिंह और पलक मुचाल ने गाया है. इस फिल्‍म में अक्षय गब्‍बर का रोल निभा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 5:20 PM

खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ को रोमांटिक ट्रैक ‘तेरी मेरी कहानी…’ लॉन्‍च हो गया है. इस गाने को अक्षय और करीना कपूर पर फिल्‍माया गया है. इस गाने को अर्जित सिंह और पलक मुचाल ने गाया है. इस फिल्‍म में अक्षय गब्‍बर का रोल निभा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह गब्‍बर लोगों की मदद करता है.

इस गाने में करीना ग्‍लैमरस लुक में नजर आ रही है. दोनों की जोड़ी इससे पहले फिल्‍म ‘एलओसी कारगिल’, ‘लक बाय चांस’ और ‘हलचल’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं. अक्षय भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और दर्शक भी इस फिल्‍म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अक्षय की लकी चार्म है करीना

अक्षय, करीना कपूर को अपना लकी चार्म मानते हैं. उनका कहना है कि,’ करीना मेरे करियर का एक हिस्‍सा रही हैं. हमने एकसाथ कई फिल्‍में की है और दर्शकों ने हमें सराहा भी है. मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक हमें आगे भी पसंद करेंगे. दर्शक फिल्‍म के इस पहले गाने को पसंद करेंगे.’

अक्षय ने आगे बताया कि,’ करीना में वो सारी खूबियां है जो एक अभिनेत्री में होनी चाहिए. दर्शकों को इस फिल्‍म की कहानी पसंद आयेगी.’

अक्षय ‘ब्रदर्स’ में आयेंगे नजर

‘गब्‍बर इज बैक’ के बाद अक्षय फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा सिद्दार्थ मल्‍होत्रा और जैकी श्रॉफ भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज भी एक अलग अवतार में दिखाई देंगी. फिल्‍म का निर्देशन करन मल्‍होत्रा कर रहे हैं.

‘ब्रदर्स’ 2011 में बनी गेविन कॉनर की हिट हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर’ की आधिकारिक रीमेक है. फिल्‍म की कहानी दो भाइयों की है जो मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी हैं और एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version