विद्या बालन बन सकती हैं ऑपरा विनफ्रे, करेंगी टॉक शो

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही टीवी पर एक टॉक शो को होस्ट करती हुई नजर आनेवाली हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार यह शो ऑपरा विनफ्रे के शो ‘द ऑपरा विनफ्रे शो’ के स्टाइल में होगा. विद्या के फैंस के लिए यह ण्‍क बड़ी खुशखबरी होगी कि वे विद्या हो होस्‍ट करते देखेंगे. विद्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 1:40 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही टीवी पर एक टॉक शो को होस्ट करती हुई नजर आनेवाली हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार यह शो ऑपरा विनफ्रे के शो ‘द ऑपरा विनफ्रे शो’ के स्टाइल में होगा. विद्या के फैंस के लिए यह ण्‍क बड़ी खुशखबरी होगी कि वे विद्या हो होस्‍ट करते देखेंगे. विद्या ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

मुबंई मिरर में छपी खबर के अनुसार इस शो को एक हॉलीवुड स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है और इसे एक यूएस टीवी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ये भारत के और टीवी शो से एकदम हटके होगा. वहीं विद्या भी अपने इस शो पर पूरा ध्‍यान देना चाहती हैं और हाल ही में उन्‍होंने मोहित सूरी की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की शूटिंग पूरी की है.

‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या के आपोजिट इमरान हाशमी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म में राजकुमार राव भी है. दोनों इससे पहले भी कई बार एकसाथ काम कर चुके हैं. वहीं खबरें आ रही थी कि विद्या जानीमानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन और पाक्स्तिान की पूर्व बेनजीर भुट्टो की बायोपिक फिल्‍म में काम कर सकती है. लेकिन विद्या ने दोनों ही फिल्‍में करने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version