बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी सफल फिल्म बनीं चेन्नई एक्सप्रेस

तोड़ा थ्री इडियट्स का रिकार्ड मुंबई : रेहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफल फिल्म बन गई है. अब तक यह रिकार्ड 2009 में आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स ने 202 करोड़ रुपय कमाकर बनाए थे. चेन्नई एक्सप्रेस ने 205 करोड़ का शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 8:22 AM

तोड़ा थ्री इडियट्स का रिकार्ड

मुंबई : रेहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफल फिल्म बन गई है. अब तक यह रिकार्ड 2009 में आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स ने 202 करोड़ रुपय कमाकर बनाए थे. चेन्नई एक्सप्रेस ने 205 करोड़ का शानदार बिजनेस कर यह रिकार्ड बनाया है. सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ के रिकॉर्ड तोड़ने के महज 24 घंटे के अंदर इस फिल्म ने आमिर को भी पीछे छोड़ दिया.

75 करोड़ की लागत से बनी चेन्नई एक्सप्रेस 170 फीसद मुनाफा कमा चुकी है. हालांकि लागत के अनुपात में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में कई फिल्में चेन्नई एक्सप्रेस से आगे हैं. अगर 2013 की बात करें तो इस मामले में ‘आशिकी 2’ टॉप पर है. 12 करोड़ की लागत से बनी आशिकी 2 ने 612 फीसद मुनाफास कमाया था.

Next Article

Exit mobile version