प्रियंका ने कहा अमिताभ से मेरा दिल का कनेक्शन!

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जंजीर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म को लेकर प्रिंयका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. प्रियंका का कहना है कि अमिताभ बच्चन उनके फेवरेट एक्टर हैं और वो उनकी हर फिल्म के रीमेक में काम करना चाहती हैं. प्रियंका चोपड़ाने कहा कि जब जंजीर फिल्म का रीमेक का ऑफर उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 8:31 AM

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जंजीर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म को लेकर प्रिंयका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. प्रियंका का कहना है कि अमिताभ बच्चन उनके फेवरेट एक्टर हैं और वो उनकी हर फिल्म के रीमेक में काम करना चाहती हैं. प्रियंका चोपड़ाने कहा कि जब जंजीर फिल्म का रीमेक का ऑफर उन्हें आया तो वो काफी एक्साइटेड हो गयीं क्योंकि अमिताभ उनके फेवरेट एक्टर हैं और वो चाहती हैं कि उनकी हर एक फिल्म की रीमेक में काम करें.

प्रियंका ने कहा कि अब वो जंजीर में विजय का किरदार तो निभा नहीं सकती थीं इसलिए विजय के बाद माला का किरदार ही ऐसा था जो फिल्म की जान था, तो मैंने माला का किरदार प्ले किया. प्रियंका ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा असल में अमिताभ बच्चन और मेरा दिल का कनेक्शन है आप लोग इसे नहीं समझेंगे. बिग बी मेरे पसंदीदा एक्टर हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि उनकी जो भी रीमेक फिल्में बनती हैं उनमें मैं जरूर होती हूं. प्रियंका चोपड.ा इससे पहले अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों डॉन और अग्निपथ में भी काम कर चुकी हैं.

साथ ही बबली बदमाश में भी उन्होंने अमिताभ की ड्रेस कॉपी की थी. प्रियंका ने जंजीर फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, मैं इस फिल्म में जो किरदार निभा रही हूं वो किरदार अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म में जया बच्चन जी ने निभाया था. लेकिन इस फिल्म में मेरा किरदार किसी भी तरह से माला से मिलता जुलता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version