”फास्ट एंड फ्यूरियस” बहुत प्रेरणादायी: अमिताभ बच्चन

मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ की तारीफ करते हुए कहा है कि यह प्रेरणादायी है. 72 वर्षीय बच्‍चन ने कहा कि यह फिल्म साथ रहने का संदेश देती है. इस फिल्म में पॉल वाकर भी नजर आ रहे हैं जिनकी 2013 में मृत्यु हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:31 AM

मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ की तारीफ करते हुए कहा है कि यह प्रेरणादायी है. 72 वर्षीय बच्‍चन ने कहा कि यह फिल्म साथ रहने का संदेश देती है. इस फिल्म में पॉल वाकर भी नजर आ रहे हैं जिनकी 2013 में मृत्यु हो गई. यह उनकी आखिरी फिल्म है.

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ इस फिल्म को देखना बहुत प्रेरणादायी है….’ हॉलीवुड की यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें विन डेजल और जैसन स्टैटहाम जैसे कलाकार हैं.फिल्‍म 2 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने एक ही दिन में 9 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म देश की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2’ के पास था. इस फिल्‍म ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. लेकिन इस फिल्‍म को ‘फ्यूरियस 7’ ने पछाड़ दिया है और यह दूसरे नंबर पर खिसक गई है.

आपको बता दें कि फिल्‍म की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा जगाया जा रहा है कि फिल्‍म की कमाई में और धमाकेदार इजाफा हो सकता है. भारत में यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है.

Next Article

Exit mobile version