अमायरा बोलीं, इमरान हाशमी के सेंस ऑफ ह्यूमर की कायल हूं…

नयी दिल्ली : फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में इमरान हाशमी के साथ काम करने वाली अमायरा दस्तूर उनके मजाहिया स्वाभाव की कायल हैं. वह मानती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी हिचक को दूर करने में इमरान ने बहुत मदद की और सेट पर उन्हें सहज महसूस कराया.अमायरा शूटिंग के शुरुआती दिनों में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:54 AM

नयी दिल्ली : फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में इमरान हाशमी के साथ काम करने वाली अमायरा दस्तूर उनके मजाहिया स्वाभाव की कायल हैं. वह मानती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी हिचक को दूर करने में इमरान ने बहुत मदद की और सेट पर उन्हें सहज महसूस कराया.अमायरा शूटिंग के शुरुआती दिनों में कुछ दिन तक इमरान से बहुत भयभीत थीं. बाद में इमरान ने उन्हें सहज करने के लिए कुछ मजाहिया लतीफे सुनाए.

अमायरा ने बताया,’ शूटिंग के पहले दिन मैं इमरान पर बंदूक तानने को तैयार थी. वह एक बहुत ही गहन और गंभीर दृश्य था. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और पूरा भट्ट कैंप सब वहां मौजूद थे. मेरे हाथ कांप रहे थे. मैं हकीकत में अपने डायलॉग भी भूल गई थी. तो शुरुआत के कुछ टेक तो बेकार रहे, हां चौथा टेक थोडा ठीक था.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ इमरान की मजाक करने और उसे समझने की क्षमता जबर्दस्त है और उनकी यह चीज मुझे बहुत पसंद है. उनके पास बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है जिसने शूटिंग के दौरान मदद की लेकिन गंभीर दृश्यों के दौरान इसने मुश्किलें भी पैदा की क्योंकि शूटिंग में मुझे गंभीर होना होता था और वो कोई लतीफा सुना देते थे.’

अमायरा को सही बताते हुए इमरान ने कहा,’ मुझे लगता है कि मैंने अमायरा को बहुत परेशान किया. कई बार तो बहुत संजीदा सीन की शूटिंग के दौरान मैं कोई मजाहिया बात कह देता था. ऐसे में यह मेरी जान लेना चाहती थी. दरअसल वह फिल्म में अदृश्य व्यक्ति के साथ ज्यादा सहज थी.’

अमायरा इससे पहले प्रतीक बब्बर के साथ एक फिल्म् में काम कर चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version