”दिल धड़कने दो” का ट्रेलर 15 अप्रैल को होगा रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर की बहन जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ का ट्रेलर 15 अप्रैल को रिलीज होनेवाला है. फिल्‍म में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे नामचीन कलाकार शामिल है. इस बात की जानकारी खुद फरहान अख्‍तर ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 4:47 PM

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर की बहन जोया अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ का ट्रेलर 15 अप्रैल को रिलीज होनेवाला है. फिल्‍म में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे नामचीन कलाकार शामिल है. इस बात की जानकारी खुद फरहान अख्‍तर ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था.

फिल्म में एक पंजाबी फैमिली के क्रूज ट्रिप को मजेदार तरीके से दिखाया जाएगा. वहीं इस फिल्‍म में अनिल कपूर और शेफाली शाह भी नजर आयेंगे. वहीं इस फिल्‍म में रणवीर और प्रियंका चोपड़ा भाई-बहन के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं अनिल कपूर और शेफाली शाह माता-पिता का किरदार निभायेंगे.

इस फिल्‍म के अलावा रणवीर और प्रियंका फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में भी मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में प्रियंका फिल्‍म में पेशवा बाजीराव का किरदार नि भा रहे रणवीर सिंह की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभायेंगी.

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा इससे पहले फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्‍म के बाद दोनों के अफेयर को लेकर खबरें आई थी. वहीं इस फिल्‍म में फहरान, प्रियंका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड बने हैं. फिल्म में राहुल बोस की स्पेशल अपीयरेंस है. ‘दिल धड़कने दो’ 5 जून को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.

Next Article

Exit mobile version