फर्श से अर्श तक का सफर तय करेगी रणबीर-अनुष्‍का की ”बॉम्‍बे वेलवेट”

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में विलेन का किरदार निर्माता-निर्देशक करण जौहर निभानेवाले हैं. वे पहली बार इस तरह के रोल में नजर आनेवाले हैं. साठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 5:15 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में विलेन का किरदार निर्माता-निर्देशक करण जौहर निभानेवाले हैं. वे पहली बार इस तरह के रोल में नजर आनेवाले हैं.

साठ के दशक के बैकड्रॉप पर बनी ‘बॉम्बे वेलवेट’ महत्वाकांक्षा, प्यार और लालच की कहानी है. यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो फर्श से अर्श तक का सफर तय करना चाहता है. इसके लिए वह गलत करने के लिए भी तैयार है. यह सपनों के शहर मुंबई में एक खूबसूरत जिंदगी पाने की जद्दोजहद करते युवक की कहानी है. यह एक पैशिनेट लवस्टोरी भी है.

इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं. अनुष्‍का हाल ही में फिल्‍म ‘एनएच 10’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. इस फिल्‍म के लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की थी. वहीं रणबीर भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म 15 मई को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version