वासु-बिपाशा के खराब रिश्‍तों के कारण अधर में लटकी ”NIA”

जानेमाने फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस ने 10 नवंबर वर्ष 2014 में निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. इसी दौरान उन्‍होंने बंगाली बाला बिपाशा बसु और राणा डग्‍गूबाती को लेकर फिल्‍म ‘निया’ बनाने की घोषणा की थी. फिल्‍म की शूटिंग 2015 से शुरू होनेवाली थी. लेकिन फिल्‍म की शूटिंग अधर में लटक गई है. विक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 1:06 PM

जानेमाने फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस ने 10 नवंबर वर्ष 2014 में निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. इसी दौरान उन्‍होंने बंगाली बाला बिपाशा बसु और राणा डग्‍गूबाती को लेकर फिल्‍म ‘निया’ बनाने की घोषणा की थी. फिल्‍म की शूटिंग 2015 से शुरू होनेवाली थी. लेकिन फिल्‍म की शूटिंग अधर में लटक गई है. विक्रम के निर्देशक बनने के सपने के बीच फिलहाल कई रूकावटें आ गई है.

राणा ने छोड़ दी फिल्‍म

राणा ने यह फिल्म को छोड़ दी है. राणा और बिपाशा ने ‘दम मारो दम’ में साथ काम किया था. उस समय दोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती थी जो बाद में टूट गई. लेकिन इस फिल्‍म ‘निया’ से दोनों साथ नजर आनेवाले थे. वहीं बिपाशा ने फिल्‍म ‘अलोन’ के बाद इस फिल्‍म से दूरी बना ली थी.

राणा ने कहा कि,’ फिल्‍म के लिए जो तारीखें मैंने दी थी उसका इस्‍तेमाल नहीं हो पाया. इसलिए मैंने फिल्‍म से किनारा कर‍ लिया.’

वासु और बिपाशा केखराबरिश्‍ते

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि फिल्‍म को बजट बढ़ने के बाद निर्माता वासु भगनानी ने विक्रम से बिपाशा को हटा देने की बात कही है. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि वासु और बिपाशा के रिश्‍ते पहले से ही खराब है.

आपको बता दें कि वासु ने बिपाशा को फिल्‍म ‘हमशकल्‍स’ का प्रचार करने को कहा था लेकिन बिपाशा ने ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद वासु ने घोषणा की थी कि वह आनेवाले समय में बिपाशा के साथ कभी काम नहीं करेंगे. फिल्म ‘हमशकल्स’ का निर्देशन साजिद खान ने किया था.

साध ली है चुप्‍पी

इस फिल्‍म को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन इस बारे में बिपाशा, विक्रम और वासु में से कोई कुछ बोलने का तैयार नहीं है. अब देखना है कि इस फिल्‍म के लिए किन कलाकारों का चयन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version