दीपिका-रणवीर अस्‍पताल में

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के करीब होने की खबरें लगातार मीडिया में छाई रहती है. दोनों एकबार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां खबरों के अनुसार रणवीर अपने कंधों के ऑपरेशन को लेकर मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती थे और पूरी रात रणवीर के पास थी. हालांकि सुबह वह रणवीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 3:28 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के करीब होने की खबरें लगातार मीडिया में छाई रहती है. दोनों एकबार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां खबरों के अनुसार रणवीर अपने कंधों के ऑपरेशन को लेकर मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती थे और पूरी रात रणवीर के पास थी. हालांकि सुबह वह रणवीर के साथ नजर नहीं आई.

खबरों के अनुसार दीपिका रात 9 बजे अस्‍पताल पहुंची थी और सुबह तक अस्‍पताल में मौजूद थी. लेकिन बाद में वो मीडिया से छुप-छुपाकर निकल गई. फिलहाल वह डिस्चार्ज हो गए हैं. फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग के दौरान उन्‍हें कंधे में काफी चोट लग गई थी.

वहीं रणवीर को लगा था कि यह फिजियोथेरेपी से ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रणवीर को आखिरकार सर्जरी की करवानी पड़ी. ऐसे में दीपिका ने अस्‍पताल में रूककर उनका पूरा ख्‍याल रखा. दोनों आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म के लिए दोनों ही कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

फिल्‍म पेशवा बाजीराव की प्रेम कहानी पर आधारित हैं. फिल्‍म में पेशवा बाजीराव को किरदार रणवीर सिंह निभायेंगे. वहीं दीपिका उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी और प्रियंका चोपड़ा उनकी पहली पत्‍नी काशीबाई के किरदार में नजर आनेवाली है. फिल्‍म को संजय लीला भंसाली डायरेक्‍अ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version