सलमान खाते हैं बासी खाना…
II उर्मीला कोरी II बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान खाने के बहुत शौकीन हैं. अपनी मां सलमा के हाथ के बने खाने को वह बहुत पसंद करते हैं. सेट पर भी वह अपने घर का ही खाना मंगाना पसंद करते हैं. वो भी डिब्बा भर के ताकि वह अपने कोस्टार्स को भी यम्मी खाना खिला […]
II उर्मीला कोरी II
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान खाने के बहुत शौकीन हैं. अपनी मां सलमा के हाथ के बने खाने को वह बहुत पसंद करते हैं. सेट पर भी वह अपने घर का ही खाना मंगाना पसंद करते हैं. वो भी डिब्बा भर के ताकि वह अपने कोस्टार्स को भी यम्मी खाना खिला सके.
यह बात सभी जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को शायद यह बात पता होगी कि सलमान खान कई बार बासी खाना खाकर भी सोए हैं. जी हां यह बात खुद सलमान की भाभी मलाइका अरोरा खान ने बतायी है.
मलाइका कहती हैं कि जब सलमान किसी फिल्म की शूटिंग करते हैं और वह देर रात में घर पहुंचते हैं. जब सब सो चुके होते हैं तो सलमान किसी को जगाते नहीं है न अपनी मां और न ही किसी नौकर को बल्कि खुद फ्रीज में जो भी बचा खाना होता है. उसे निकालकर बटर के साथ गर्म करते हैं और अचार मिलाकर कर खा लेते हैं.