पिता ने किया ‘जंजीर’ में काम करने के लिए प्रेरित : राम चरण तेजा
तेलगु अभिनेता राम चरण तेजा ‘जंजीर’ फिल्म के रीमेक को लेकर भले ही सशंकित रहे हों लेकिन उनके पिता चिरंजीवी ने उनका काम सरल बना दिया और उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया.अमिताभ बच्चन अभिनित 1973 में आयी ‘जंजीर’ फिलम की रीमेक बनायी गयी है. इस फिल्म के जरिए हिन्दी सिनेमा […]
तेलगु अभिनेता राम चरण तेजा ‘जंजीर’ फिल्म के रीमेक को लेकर भले ही सशंकित रहे हों लेकिन उनके पिता चिरंजीवी ने उनका काम सरल बना दिया और उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया.अमिताभ बच्चन अभिनित 1973 में आयी ‘जंजीर’ फिलम की रीमेक बनायी गयी है. इस फिल्म के जरिए हिन्दी सिनेमा में अपना करियर शुरु करने वाले 28 वर्षीय अभिनेता ने स्वीकार किया कि शुरु में वह मेगास्टार के प्रतिष्ठित चरित्र विजय के किरदार को निभाने में खुद को असमर्थ पा रहे थे.
उन्होंने बताया ‘‘जब फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया गया तब मेरे दिमाग में दो बातें चल रही थी. मैं सोच नहीं पा रहा था कि अमिताभ बच्चन के इस बहुत ही सफल फिल्म की रिमेक में मुझे काम करना चाहिए या नहीं. मैं जानता था कि इस भूमिका को लेकर बहुत सारी उम्मीदें होंगी. मैं इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बारे में विचार कर रहा था.’’
उन्होंने बताया कि लेकिन मेरे पिता ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ नया करने के डर से फिल्म को नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने मुझे महसूस कराया कि ऐसी भूमिका रोज-रोज नहीं मिलती है.