मुबंई के चॉल में शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान हाल ही में लंदन से अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ की शूटिंगकर लौटे हैं. फिल्‍म की बाकी शूटिंग के लिए किंग खान मुंबई के मरीन लाइन्स के पास धोबी तलाव इलाके के चॉल में पहुंचे हैं. इस फिल्‍म में शाहरुख डबल रोल में नजर आयेंगे. फिल्‍म को मनीष शर्मा डायरेक्‍ट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 2:58 PM

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान हाल ही में लंदन से अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैन’ की शूटिंगकर लौटे हैं. फिल्‍म की बाकी शूटिंग के लिए किंग खान मुंबई के मरीन लाइन्स के पास धोबी तलाव इलाके के चॉल में पहुंचे हैं. इस फिल्‍म में शाहरुख डबल रोल में नजर आयेंगे. फिल्‍म को मनीष शर्मा डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

इस फिल्‍म को लेकर शाहरुख खासा उत्‍साहित है. यह पहली बॉलीवुड फिल्‍म में जिसकी शूटिंग लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में की गई है. इस संग्रहालय में बॉलीवुड के भी कई स्‍टार्स के मोम के पुतले बने हुए है. शाहरुख का कहना है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी.

आपको बता दें कि फिल्‍म में शाहरुख एक किरदार में सुपरस्‍टार बने हुए हैं और दूसरे रोल में एक आदमी बने हैं जो सुपरस्‍टार का बहुत बड़ा फैन है. इससे पहले किंग खान फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आये थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Next Article

Exit mobile version