सलमान पर फिर गिरी ”गाज”
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान अपने विवादों के कारण चर्चे में हैं. रवींद्रद्विवेदी ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामलें में मजिस्ट्रेट ए. डी. लोखंडे ने अपने आदेश में कहा कि ,’ हवाई अड्डा पुलिस थाने के संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वह मामले की जांच करे […]
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान अपने विवादों के कारण चर्चे में हैं. रवींद्रद्विवेदी ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामलें में मजिस्ट्रेट ए. डी. लोखंडे ने अपने आदेश में कहा कि ,’ हवाई अड्डा पुलिस थाने के संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वह मामले की जांच करे और अपनी रिपोर्ट जल्दी सौंपे.’
द्विवेदी ने सलमान पर आरोप लगाया है कि सलमान ने अपने अंगरक्षकों से उन्हें पिटवाया और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत से जुडे मामले के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके पास से छीन लिए. मजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले को पुलिस जांच के लिए भेजने के पर्याप्त कारण हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष नवंबर पर वह विमान पर सवार होने वाले थे तभी सलमान खान और अन्य लोगों ने उन्हें गालियां दी और पीटा.
‘काला हिरण शिकार’ मामला
वर्ष 1999 ‘काला हिरण शिकार’ मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आये. फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ की शूटिंग के दौरान उन पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था. यह केस फिलहाल जोधुपर की अदालत में चल रहा है.
‘हिट एंड रन’ मामला
वर्ष 2002 में सलमान ‘हिट एंड रन’ को लेकर चर्चे में आये. इस केस की सुनवाई मुबंई के सेशंस कोर्ट में चल रही है और जल्द ही फैसला भी आ सकता है. इस घटना में सलमान की कार बांद्रा में अमेरिकन बेकरी के सामने फूटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ गई थी, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और चार लोग जख्मी हुए थे.
लगता है सलमान का विवादों से पुराना नाता रहा है इसलिए ये विवाद उनका पीछा ही नहीं छोड़ते. एक विवाद से छूटे तो दूसरे ने आकर गला पकड़ लिया. सलमान बेशक विवादों में हो लेकिन इसने फैंस की लिस्ट में कोई कमी नहीं आई है. दर्शक अभी भी उनकी फिल्मों का इंतजार करते है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑंफिस पर धमाकेदार कमाई करती है.