क्या है एकता कपूर के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल ”nudity clause”
जानीमानी फिल्मकार एकता कपूर एक बार फिरअपनी आगामी फिल्म ‘XXX’ के लेकर चर्चे में है. मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार एकता ने अब अपने कॉन्ट्रैक्ट में ‘न्यूडिटी क्लॉज़’ को जोड़ दिया है. इसके अंतर्गत जो भी एक्टर उनके साथ काम करेगा उसे बाद में किसी तरह का इंटीमेंट सीन और डायलॉग बोलने से […]
जानीमानी फिल्मकार एकता कपूर एक बार फिरअपनी आगामी फिल्म ‘XXX’ के लेकर चर्चे में है. मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार एकता ने अब अपने कॉन्ट्रैक्ट में ‘न्यूडिटी क्लॉज़’ को जोड़ दिया है. इसके अंतर्गत जो भी एक्टर उनके साथ काम करेगा उसे बाद में किसी तरह का इंटीमेंट सीन और डायलॉग बोलने से इनकार नहीं करना होगा.
सेंसर बोर्ड के सीन्स और डायलॉग्स के सख्त रवैये को देखते हुए जहां और फिल्ममेकर्स थोड़ा घबरा गये हैं, वहीं एकता कपूर ऐसा कदम उठा रही है. दरअसल एकता एक फिल्म बनाने जा रही है और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने कॉन्ट्रैक्ट में इसे जोड़ा है.
एकता इस फिल्म को लेकर कई प्लानिंग कर रही हैं. ऐसे में वो नहीं चाहती कि बाद में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो. इसलिए वो चाहती है कि एक बार फिल्म शुरू हो तो उसमें कोई रूकावट पैदा न हो. कलाकारों को इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ही काम करना होगा. इस फिल्म के डायरेक्टर केन घोष ने भी कॉन्ट्रैक्ट से जुडी इस खबर की पुष्टि की है.