मैं फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रहा हूं : पुकुट्टी
नयी दिल्ली : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी का कहना है कि साउंड डिजायनर के रुप में सफल करियर के बाद वह फिल्म निर्माण और निर्देशन की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. पुकुट्टी ने बताया, अब मैं सृजनात्मक्ता के अगले स्तर पर जा रहा हूं.. मैं फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करने पर विचार कर […]
नयी दिल्ली : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी का कहना है कि साउंड डिजायनर के रुप में सफल करियर के बाद वह फिल्म निर्माण और निर्देशन की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. पुकुट्टी ने बताया, अब मैं सृजनात्मक्ता के अगले स्तर पर जा रहा हूं.. मैं फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करने पर विचार कर रहा हूं. मेरे दिमाग में यही चल रहा है. मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन यह जल्दी ही होगा.
फिलहाल 43 वर्षीय पुकुट्टी नानक शाह फकीर, मार्गरिटा, विद ए स्ट्रॉ, मुजफ्फर अली के पीरियड ड्रामा जानीसार और हॉलीवुड फिल्म प्रॉमिस डैड में व्यस्त हैं. पुकुट्टी का कहना है कि मार्गरिटा, विद ए स्ट्रॉ पर काम करना भावनात्मक रुप से काफी तनावपूर्ण रहा. यह फिल्म विशेष रुप से सक्षम लोगों के साथ होने वाले भेदभाव पर आधारित है.