अभिषेक की तीसरी ”हेराफेरी…”, शूटिंग शुरू

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेराफेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. इस फिल्‍म में अभिषेक के अलावा जॉन अब्राहम और मशहूर हास्‍य अभिनेता कादर खान भी नजर आयेंगे. फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित होगी. 36 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 12:56 PM

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हेराफेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक ने ट्विटर के माध्‍यम से दी. इस फिल्‍म में अभिषेक के अलावा जॉन अब्राहम और मशहूर हास्‍य अभिनेता कादर खान भी नजर आयेंगे. फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित होगी.

36 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि,’ आज हमने हेराफेरी की पहले दिन शूटिंग की. अब शूटिंग शुरू हो गयी है.’ ‘हेरा फेरी’ के बाद ‘फिर हेरा फेरी’ और अब ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार कर जगह जॉन ने ले ली है. ‘हेरा फेरी’ के बाद ‘फिर हेरा फेरी’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं सीक्‍वल में फेरबदल किया गया है.

सुनील शेट्टी और परेश रावल इस फिल्‍म में भी नजर आयेंगे. फिल्‍म का निर्देशन नीरज वोहरा कर रहे हैं. ‘दोस्‍ताना’ और ‘धूम’ के बाद अभिषेक-जॉन इस फिल्‍म में तीसरी बार एकसाथ दिखाई देंगे. ‘हेराफेरी 3’ 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

अक्षय इस फिल्‍म में काम नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह उनका बिजी शेड्यूल हो सकता है. साल के शुरूआत में वो फिल्‍म ‘बेबी’ में नजर आये थे. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ रिलीज होनेवाली है. इसके बाद वो फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में दिखाई देंगे. ‘ब्रदर्स’ में उनके अक्षय के अलावा सिद्दार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में है.

Next Article

Exit mobile version