आयुष्मान खुराना बने ”विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन” के ब्रांड एंबेसेडर

नयी दिल्ली : अभिनेता आयुष्मान खुराना चैरिटी कार्यक्रम ‘विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन’ के दूसरे संस्करण के एंबेस्डर बने हैं. इस चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन उन लोगों को समर्थन देने के लिए किया जाता है जिनकी रीढ की हड्डी चोटिल है. तीन मई को होने वाली इन अनोखी दौड में हजारों लोग भाग लेंगे. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 1:36 PM

नयी दिल्ली : अभिनेता आयुष्मान खुराना चैरिटी कार्यक्रम ‘विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन’ के दूसरे संस्करण के एंबेस्डर बने हैं. इस चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन उन लोगों को समर्थन देने के लिए किया जाता है जिनकी रीढ की हड्डी चोटिल है.

तीन मई को होने वाली इन अनोखी दौड में हजारों लोग भाग लेंगे. यह दौड एक साथ ही छह महादेशों और 35 देशों में आयोजित की जाएगी. भारत में इसकी शुरुआत स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढे चार बजे गुडगांव में होगी. इसका आयोजन हरियाणा सरकार और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहा है.

आयुष्मान ने कहा कि इस वैश्विक दौड में शामिल होना एक मकसद के लिए साथ आने का बडा मौका है. यह दौड उन लोगों के लिए है जो दौड नहीं सकते. उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम से जुडकर काफी रोमांचित हैं.

‘विंग्स फार लाइफ’ एक गैर..लाभकारी रिसर्च फाउंडेशन है जिसकी स्थापना 2004 में हुयी थी. यह संस्था रीढ की हड्डी की चोटों के संबंध में क्लीनिकल परीक्षण और शोध का वित्तपोषण करती है.

Next Article

Exit mobile version