”यूरोपीय यूनियन फिल्मोत्सव” में दिखायी जायेंगी 21 नई फिल्में…
नयी दिल्ली : एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका को छोडकर भाग जाता है और उसकी मुलाकात एक ऐसी दुल्हन से हो जाती है जो अपनी शादी से भागी होती है. यह कहानी किसी बालीवुड फिल्म की हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल यह कहानी साइप्रस की फिल्म ‘कमिटेड’ की है.’कमिटेड’ सहित 21 पुरस्कृत यूरोपीय […]
नयी दिल्ली : एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका को छोडकर भाग जाता है और उसकी मुलाकात एक ऐसी दुल्हन से हो जाती है जो अपनी शादी से भागी होती है. यह कहानी किसी बालीवुड फिल्म की हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं है.
दरअसल यह कहानी साइप्रस की फिल्म ‘कमिटेड’ की है.’कमिटेड’ सहित 21 पुरस्कृत यूरोपीय फिल्में इस बार यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएंगी. इस फिल्म उत्सव का उद्घाटन कल शाम यहां किया गया. यह समारोह 20 अप्रैल तक चलेगा.
यूरोपीय यूनियन के सदस्यों के दूतावास और यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधिमंडल यहां फेडरेशन आफ फिल्म सोसाइटीज इन इंडिया के साथ मिलकर इस समारोह का आयोजन कर रहे हैं. इसके तहत इंडिया हैबिटेट सेंटर सहित विभिन्न स्थानों पर ये फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
भारत में यूरोपीय यूनियन के राजदूत जोआओ क्राविन्हो ने कहा कि हमारे पास बेहतरीन फिल्मों का संग्रह है और हमने फैसला किया है कि इस साल हम किसी एक खास विषय पर आधारित फिल्में नहीं लाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने भारत में नवीनतम फिल्में लाने का फैसला किया है. इस बार फिल्मोत्सव में दिखायी जा रही फिल्में अलग अलग विषयों पर केंद्रित हैं.