अपनी पहली फिल्म ‘बी.ए पास’ से दर्शकों की तारीफें बटोर चुके फिल्मकार अजय बहल जल्द ही अपनी अगली फिल्म लेकर आयेंगे. उनका कहना है कि फिल्म अपने अंतिम पड़ाव में है. इससे ज्यादा उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया. उम्मी जताई जा रही है कि फिल्म का नाम ‘स्टोरी’ हो सकता है.
आपको बता दें कि यह फिल्म ‘द प्राइस यू पे’ उपन्यास पर आधारित है. अजय का कहना है कि,’ फिल्म की पटकथा बस पूरी होनेवाली है. फिल्म के अभिनेता को लेकर बातचीत चल रही है. फिल्म के कलाकारों का चुनाव होने के बाद मैं इसकी आधिकारिक घोषणा करूंगा.’
उन्होंने आगे यह भी बताया कि,’ फिल्म की शूटिंग सितंबर माह के अंत में शुरू की जायेगी. फिल्म की कहानी एक क्राइम रिपोर्टर पर आधारित होगी. इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म का नाम ‘स्टोरी’ रखना परफेक्ट होगा.’ ‘बी.ए पास’ को तो दर्शकों ने बेहद पसंद किया था अब देखना होगा कि अजय की आगामी फिल्म दर्शकों को कैसे लगती है.