बॉलीवुड में आने की मेरे बच्चों की कोई योजना नहीं :शाहरुख खान
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उनके बच्चे फिलहाल अपने अध्ययन में व्यस्त हैं और बॉलीवुड में आने के बारे में फैसला करने के लिए बहुत छोटे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा को अवश्य ही प्रोत्साहित किए जाने की जरुरत है. 49 वर्षीय अभिनेता […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उनके बच्चे फिलहाल अपने अध्ययन में व्यस्त हैं और बॉलीवुड में आने के बारे में फैसला करने के लिए बहुत छोटे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा को अवश्य ही प्रोत्साहित किए जाने की जरुरत है.
49 वर्षीय अभिनेता एवं उनकी पत्नी गौरी के आर्यन, सुहाना और अबराम नाम के तीन बच्चे हैं. खान ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार माता पिता की तरह वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी पढाई पहले करें. शाहरुख ने कहा,’ मेरे बच्चे अभिनेता बनने के बारे में फैसला करने के लिए अभी बहुत छोटे हैं. उन्हें पढ़ना है, अपना अध्ययन पहले खत्म करना होगा. मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं.’ उन्होंने कहा कि यह अपने करियर के बारे में फैसला करना उनके बच्चों पर निर्भर है.
वहीं, प्राइम टाइम में मल्टीप्लेक्सों में किसी भी एक स्क्रीन पर मराठी फिल्में दिखाने की महाराष्ट्र सरकार के निर्देश का समर्थन करते हुए खान ने कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है जो क्षेत्रीय फिल्मों को प्रोत्साहित करेगा.
सरकार ने इससे पहले राज्य के मल्टीप्लेक्सों में शाम छह से नौ बजे के बीच प्राइम टाइम के दौरान मराठी फिल्मों का प्रदर्शन अनिवार्य करने का एक निर्देश जारी किया था.लेकिन संस्कृति मामलों के मंत्री विनोद तावडे और मल्टीप्लेक्सों एवं मराठी फिल्म निर्माताओं के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक के बाद नियमों में ढील दी गई.
खान ने कहा,’ सबसे पहले मुझे लगता है कि क्षेत्रीय सिनेमा का न सिर्फ समर्थन किया जाना चाहिए बल्कि प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए. मैं महाराष्ट्र में पिछले 25 साल से हूं और मैं धर्म के समर्थन या विरोध में बात करने वालों के सख्त खिलाफ हूं.’