लंबे अरसे के बाद एआईबी ने सेव द इंटरनेट वीडियो जारी किया

मुंबई : कामेडी ग्रुप एआईबी तीन महीने पहले अपने शो ‘‘एआईबी नाकआउट’’ से पैदा हुए विवाद के बाद अब नया आनलाइन वीडियो ‘‘सेव दी इंटरनेट’’ लेकर आया है. पहले शो में करण जौहर, रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर सहित बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था और समाज के विभिन्न वर्गों ने इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:03 PM

मुंबई : कामेडी ग्रुप एआईबी तीन महीने पहले अपने शो ‘‘एआईबी नाकआउट’’ से पैदा हुए विवाद के बाद अब नया आनलाइन वीडियो ‘‘सेव दी इंटरनेट’’ लेकर आया है. पहले शो में करण जौहर, रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर सहित बालीवुड की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था और समाज के विभिन्न वर्गों ने इसमें इस्तेमाल की गयी भाषा को लेकर इसकी कडी आलोचना की थी. इस विवाद के चलते एआईबी को यूट्यूब से अपना शो हटाना पडा था और इसके साथ यह समूह भी गायब हो गया था.

इस बार, एआईबी ने नौ मिनट का वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और सरकारों को इंटरनेट पर सभी डाटा को समान रुप से देखना चाहिए. इस मामले में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.बालीवुड सितारों ने इस वीडियो के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणियां की हैं. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो का लिंक साझा किया है. फरहान अख्तर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका समर्थन किया है.आलिया भट्ट और परिणति चोपडा ने भी इसके प्रति समर्थन जताया है.

Next Article

Exit mobile version