ओम पुरी को जमानत मिली
मुंबई : अभिनेता ओम पुरी को अपनी पत्नी की पिटाई के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. अब ओम पुरी को 30 अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है लेकिन कोर्ट ने उन्हें रोज पुलिस स्टेशन में हाजिरी को कहा है. लेकिन उनकी पत्नी नंदिता पुरी को लगता है कि ओमपुरी को अग्रिम […]
मुंबई : अभिनेता ओम पुरी को अपनी पत्नी की पिटाई के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है.
अब ओम पुरी को 30 अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है लेकिन कोर्ट ने उन्हें रोज पुलिस स्टेशन में हाजिरी को कहा है. लेकिन उनकी पत्नी नंदिता पुरी को लगता है कि ओमपुरी को अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए. कोर्ट जाने से पहले अभिनेता ओमपुरी ने अपनी पत्नी की ओर से लगाये गये सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है वहीं दूसरी ओर उनकी बीवी नंदिता ने ओमपुरी की ही सारी बातों को गलत ठहराते हुए उन्हें झूठा करार दे दिया.