23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”IIFA 2015” के लिए नामांकन पाने वालों में ”टू स्टेट्स”, ”हैदर” का जलवा…

अंतर्राष्‍ट्रीय भारतीय फिल्‍म अकादमी (आईफा) के 16वें अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ इस श्रेणी में नौ नामाकंनों के साथ पहले पायदान पर हैं जबकि विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ आठ नामांकन के साथ दूसरे पायदान पर है. फिल्‍म में शाहिद कपूर ने मुख्‍य भूमिका […]

अंतर्राष्‍ट्रीय भारतीय फिल्‍म अकादमी (आईफा) के 16वें अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ इस श्रेणी में नौ नामाकंनों के साथ पहले पायदान पर हैं जबकि विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ आठ नामांकन के साथ दूसरे पायदान पर है. फिल्‍म में शाहिद कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

वहीं राजुकमार हिरानी की फिल्‍म ‘पीके’ को 6 नॉमिनेशन मिले है और कंगना अभिनीत फिल्‍म ‘क्‍वीन’ को 5 नॉमिनेशन मिले हैं. आपको बता दें कि आईफा अवार्ड समारोह मलेशिया के कोआंलाम्‍पुर में 5से 7 जून तक चलेगा. ये है पूरी नॉमिनेशन लिस्‍ट ः

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता की श्रेणी में आमिर खान (पीके), शाहरुख खान (हैप्‍पी न्‍यू ईयर) इस श्रेणी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रितिक रोशन (बैंग-बैंग), शाहिद कपूर (हैदर), अर्जुन कपूर (2 स्‍टेट्स) और रणदीप हुड्डा (हाईवे) के नाम शामिल है.

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री

प्रियंका चोपड़ा (मैरीकॉम), कंगना रनाउत (क्‍वीन), रानी मुखर्जी (मर्दानी), दीपिका पादुकोण (हैप्‍पी न्‍यू ईयर), आलिया भट्ट (2 स्‍टेट्स) और अनुष्‍का शर्मा (पीके) के नाम शामिल हैं.

सर्वश्रेष्‍ठडायरेक्‍टर

विकास बहल (क्‍वीन), विशाल भारद्वाज (हैदर), राजकुमार हिरानी (पीके), अभिषेक वर्मन (2 स्‍टेट्स) और इम्तियाज अली (हाईवे)

सर्वश्रेष्‍ठसपोर्टिंग अभिनेता

रोनित रॉय (2 स्‍टेट्स), रितेश देशमुख (एक विलेन), के के मेनन (हैदर), रणदीप हुड्डा (किक), इनामुल हक (फिल्‍मीस्‍तान) और नसीररूद्दीन शाह (फाईडिंग फैनी)

सर्वश्रेष्‍ठसपोटिंग अभिनेत्री

इस श्रेणी में अभिनेत्री तब्‍बू फिल्‍म ‘हैदर’ के लिए सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है. फिल्‍म में उन्‍होंने हैदर (शाहिद कपूर) की मां का किरदार निभाया था. इस श्रेणी में लीसा हेडन (क्‍वीन), जूही चावला (गुलाबी गैंग), अमृता सिंह (2 स्‍टेट्स) और हुमा कुरैशी (डेढ़ इश्‍किया) के नाम भी शामिल है.

सर्वश्रेष्‍ठ हास्‍य अभिनेता

संजय दत्‍त (पीके), शारिब हाशमी (फिल्‍मीस्‍तान), गोविंदा (हैप्‍पी एंडिंग), वरुण धवन (मैं तेरा हीरो)

सर्वश्रेष्‍ठनिगेटिव अभिनेता की श्रेणी

रितेश देशमुख (एक विलेन), के के मेनन (हैदर) और नवाजुद्दीन सिद्दाकी (किक) के नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें