हिट फिल्मों की गारंटी बन चुकी सोनाक्षी सिन्हा की मांग इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म वंस अपॉन ए टाइम भी आखिरकार हिट करार दे दी गयी.
इसी सफलता को देखते हुए सोनाक्षी की डिमांड बढ़ गयी है. खबरों की मानें तो सोनाक्षी ने अक्षय कुमार की फिल्म बॉस में एक आइटम गीत पार्टी ऑल नाइट के लिए 6 करोड रुपए लिये हैं. खास बात यह है कि अक्षय और सोनाक्षी के साथ इस गाने में 600 विदेशी डांसरों का इस्तेमाल भी किया गया है. सोनाक्षी इस गाने में वह ग्लैमरस नजर आयेंगी. इससे पहले अक्षय की फिल्म ओ माय गॉड में भी एक गाने के लिए सोनाक्षी का गेस्ट अपीयरेंस रहा था.