profilePicture

”प्रेम रतन धन पायो” से मेरे कॅरियर का ग्राफ बढ़ेगा : नील नितिन मुकेश

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश को सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से काफी उम्मीदें हैं जिसे वह अपने कॅरियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताते हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:00 AM
an image

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश को सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से काफी उम्मीदें हैं जिसे वह अपने कॅरियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बताते हैं.

वर्ष 2007 में ‘जॉनी गद्दार’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले 33 वर्षीय अभिनेता की फिल्में हाल में फ्लॉप रही हैं जिनमें ‘डेविड’, ‘थ्री जी’ और ‘शॉर्टकट रोमियो’ शामिल हैं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर नील काफी उत्साहित हैं, जिसमें सलमान भी काम कर रहे हैं.

नील ने बताया कि,’ यह फिल्म मेरे कॅरियर को आगे बढाएगी. मैं और ज्यादा नहीं चाहता. यह भारत की सबसे बडी फिल्मों में से एक होगी. मैंने जब स्क्रिप्‍ट पढी तो काफी आश्चर्यचकित हुआ क्योंकि यह न केवल सूरज बडजात्या की फिल्म है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं बल्कि उन्होंने इस फिल्म में काफी खूबसूरती से उस सारतत्व को बनाए रखा है.’

फिल्‍म में सलमान खान डबल रोल में नजर आयेंगे. फिल्‍म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर होंगी. सोनम भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित भी हैं ओर नर्वस भी. उनका कहना है कि,’ सलमान मेरे पिता के बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. उनके साथ काम करने को लेकर नर्वस तो हूं ही लेकिन उत्‍साहित भी बहुत हूं. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी.’

Next Article

Exit mobile version