9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान के रक्त के नमूने से की गई छेडछाड : बचाव पक्ष के वकील

मुम्बई : अभिनेता सलमान खान की कथित संलिप्तता वाले वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में बचाव पक्ष के वकील ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुम्बई पुलिस ने सलमान के रक्त के नमूने के साथ ‘‘छेडछाड की’’ ताकि यह स्थापित किया जा सके कि उन्होंने शराब पी रखी थी जिससे कि उन्हें झूठे […]

मुम्बई : अभिनेता सलमान खान की कथित संलिप्तता वाले वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में बचाव पक्ष के वकील ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुम्बई पुलिस ने सलमान के रक्त के नमूने के साथ ‘‘छेडछाड की’’ ताकि यह स्थापित किया जा सके कि उन्होंने शराब पी रखी थी जिससे कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा सके. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने 28 सितम्बर 2002 को अपनी एसयूवी मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय क्षेत्र में एक बेकरी में टक्कर मार दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. सलमान ‘गैर इरादतन हत्या’ के आरोप का सामना कर रहे हैं.

सलमान के वकील श्रीकांत शिवडे ने दलील दी कि बम्बई निषेध नियम में कहा गया है कि पुलिस नहीं बल्कि चिकित्सक यह निर्णय करेगा कि किसी व्यक्ति से रक्त निकालना है या नहीं. उन्होंने सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे के समक्ष अपनी अंतिम दलीलें पेश करते हुए कहा, ‘‘इस मामले में जेजे अस्पताल के शशिकांत पवार ने अपने बयान में कहा है कि पुलिस ने उनसे नमूने की जांच करने को कहा.यह चिकित्सक और पुलिस के बीच अपवित्र गठजोड को दिखाता है.’ उन्होंने यह भी सवाल किया कि बांद्रा पुलिस ने सलमान को दक्षिण मुम्बई में सरकारी जे जे अस्पताल ले जाने की बजाय पास के भाभा अस्पताल में रक्त के नमूने क्यों नहीं एकत्रित किये.

शिवडे ने कहा, ‘‘इसका उल्लेख है कि वहां पर रक्त नमूना लेने की सुविधा नहीं थी. क्या यह संभव है? भाभा अस्पताल एक प्रतिष्ठित अस्पताल है. वहां पर आपरेशन थिएटर और आईसीयू है.’’ उन्होंने कहा कि रक्त का नमूना लेने वाले चिकित्सक ने दस्ताने नहीं पहन रखे थे और उसने स्कंदनरोधी का इस्तेमाल नहीं किया जिसका प्रयोग एकत्रित रक्त को अर्ध ठोस स्वरुप में बदलने से रोकने के लिए किया जाता है. यहां तक कि उसमें प्रीजर्वेटिव का भी इस्तेमाल नहीं किया गया और प्रीजर्वेटिव के अभाव में रक्त में परिवर्तन होने की संभावना होती है.

शिवडे ने कहा, ‘‘दस्तावेज से पता चलता है कि खान की नाडी की जांच की गई जो कि 88 प्रति मिनट थी, उनकी आंखों के फैलाव के लिए जांच की गई, उनका रक्तचाप जांचा गया जो कि 138-88 था, पेट की जांच की गई जो मुलायम था. जहां तक गंध का सवाल है तो उसे खाली रखा गया जिसका मतलब है कि (शराब की) कोई गंध नहीं थी और यह भी कि क्या वह सीधे चल पा रहे थे. क्या यह सब पांच मिनट में संभव है.’’सलमान आज अदालत में मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी बहन अलवीरा मौजूद थी. शिवडे ने दलील थी कि अभिनेता ने दुर्घटना वाले दिन शराब नहीं पी थी क्योंकि वह कुछ समय के लिए शराब से दूर थे. शिवडे की दलील कल भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें