बॉलीवुड हस्तियों ने की ”दिल धडकने दो” के ट्रेलर की तारीफ…

मुंबई : जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दिल धडकने दो’ के बीती रात यहां जारी हुए ट्रेलर की ऋषि कपूर, करण जौहर और श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सराहना की है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, अनिल कपूर, प्रियंका चोपडा और फरहान अख्तर जैसे कलाकार हैं. ‘लकी बाय चांस’ में जोया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 2:28 PM

मुंबई : जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दिल धडकने दो’ के बीती रात यहां जारी हुए ट्रेलर की ऋषि कपूर, करण जौहर और श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सराहना की है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, अनिल कपूर, प्रियंका चोपडा और फरहान अख्तर जैसे कलाकार हैं.

‘लकी बाय चांस’ में जोया के साथ काम कर चुके ऋषि कूपर ने ‘दिल धडकने दो’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, ‘अच्छा काम किया है जोया. आपका ट्रेलर आने वाले तूफान की सूचना देता है. सभी अच्छे दिखते हैं, विशेषकर अनिल कपूर. वह शानदार दिखते हैं.’

फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर कहा, ‘ काफी आमोद-प्रमोद है.’ अभिनेत्री श्रीदेवी ने कहा कि ‘दिल धडकने दो’ का ट्रेलर देखा. इसमें पूर्ण मनोरंजन है. पूरी तरह मंत्रमुग्धकारी. ‘दिल धडकने दो’ पांच जून को रिलीज होगी.

वर्ष 2011 में जोया की फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ आई थी. उन्होंने 2013 ‘बाम्बे टॉकीज’ में एक खंड का निर्देशन भी किया था.

Next Article

Exit mobile version