करण जौहर के ट्विटर फोलोवर की संख्या 60 लाख के पार
मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फोलोवर की संख्या 60 लाख से भी अधिक हो गई है. 42 वर्षीय निर्देशक-निर्माता ने जुलाई 2009 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था. उन्होंने फॉलोवर की संख्या 60 लाख से भी अधिक पहुंचने पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. जौहर ने […]
मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फोलोवर की संख्या 60 लाख से भी अधिक हो गई है. 42 वर्षीय निर्देशक-निर्माता ने जुलाई 2009 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था.
उन्होंने फॉलोवर की संख्या 60 लाख से भी अधिक पहुंचने पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. जौहर ने ट्वीट किया,’ ट्विटर पर आज 60 लाख फोलोवर हो गए.’ वह इस समय अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.
https://twitter.com/karanjohar/status/588579376045756417
‘बॉम्बे वेलवेट’ में करण पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने करण के विलेन लुक की सराहना की थी. करण अपने इस किरदार को लेकर खासा उत्साहित है. उनका कहना है कि वे दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए भी उत्सुक हैं.
करण इससे पहले ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘लक बाय चांस’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं. ‘बॉम्बे वेलवेट’ 15 मई को रिलीज होगी.