आलिया भट्ट की ”उड़ता पंजाब”

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ठ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर भी लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक फिल्‍म पंजाब में ड्रग ट्रैफिकिंग पर आधारित है. शाहिद और आलिया तो इस फिल्‍म में पहली बार नजर आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:35 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ठ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर और करीना कपूर भी लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक फिल्‍म पंजाब में ड्रग ट्रैफिकिंग पर आधारित है.

शाहिद और आलिया तो इस फिल्‍म में पहली बार नजर आ रहे हैं लेकिन करीना-शाहिद पहले भी कई सुपरहिट फिल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं.

‘जब वी मेट’ और ‘उड़ता पंजाब’

सुपरहिट फिल्‍म ‘जब वी मेट’ में लीड रोल निभानेवाली ‘भटिंडा की सीक्‍खनी’ करीना आज भी दर्शकों को याद होगी. फिल्‍म में करीना ने पंजाब की एक लड़की का किरदार निभाया था जो अपने ब्‍वायफ्रेंड अंशुमन के साथ भागनेवाली है. उनका बिंदास किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था.

आलिया भट्ट की ''उड़ता पंजाब'' 3

वहीं ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद-आलिया एक फ्रेम में दिखाई देंगे. फिल्‍म की कहानी भी पंजाब पर आधारित है. तो क्‍या ऐसे में आलिया, करीना की तरह दर्शकों को ‘भटिंडा की सीक्‍खनी’ याद दिलाने वाली हैं.

मुश्किल भरा किरदार

आलिया ने हाल ही में दिये एक बयान में कहा था कि इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद मुश्किलों भरा है. उन्‍होंने इस किरदार को निभाने का जोखिम उठाया है.

आलिया का कहना है कि,’ इस फिल्‍म में मेरा किरदार बेहद मुश्किल है. इससे पहले मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया था. दर्शक मेरे किरदार को पसंद करेंगे.’

बचपन को सपना पूरा

आलिया बचपन से ही शाहिद को पसंद करती थी और उनके साथ काम करने की इच्‍छा रखती थी. शाहिद के साथ फिल्‍म करना उनके बचपन के सपने के पूरे होने जैसा है. ‘उड़ता पंजाब’ में वे शाहिद के आपोजिट नजर आयेंगी.

आलिया भट्ट की ''उड़ता पंजाब'' 4

इस फिल्‍म के अलावा दोनों फिल्‍म ‘शानदार’ में भी नजर आयेंगे.

शाहिद का नया लुक

‘उड़ता पंजाब’ के लिए शाहिद कपूर भी अपने फैंस को तोहफा देने का मन बनाया है. इस फिल्‍म में लंबे बालों और दाढ़ी के साथ दिखाई देंगे. उनके बालों में ब्‍लू कलर किया गया है. शाहिद ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी.

इससे पहले शाहिद फिल्‍म ‘हैदर’ में एक नये लुक में नजर आये थे. फिल्‍म में उनका रोल भी बेहद गंभीर था. अब इस फिल्‍म में वे गंभीर किरदार में हैं या किसी और किरदार में यह जानने के लिए तो आपको फिल्‍म का इंतजार करना होगा.

शाहिद-करीना की ‘जब वी मेट’

शाहिद-करीना को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्‍साहित हैं. ‘उड़ता पंजाब’ में बेशक दोनों एक फ्रेम में नहीं है लेकिन दर्शक इस बात से संतोष कर रहे हैं कि दोनों एक फिल्‍म में तो हैं. दोनों की जोड़ी ने फिल्‍म ‘जब वी मेट’ से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. दोनों की ये आखिरी फिल्‍म थी.

दोनों पहले एकदूसरे के करीब थे ये तो सभी जानते हैं फिर दोनों अलग हो गये. अब दोनों को एकसाथ देखना दिलचस्‍प होगा.

Next Article

Exit mobile version