ऋषि कूपर बोले, ”दिल धडकने दो” का ट्रेलर तूफान आने…
निर्देशक जोया अख्तर की आगामी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभी तक इस ट्रेलर को लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. प्रियंका और रणवीर ने भाई-बहन का किरदार […]
निर्देशक जोया अख्तर की आगामी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभी तक इस ट्रेलर को लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. प्रियंका और रणवीर ने भाई-बहन का किरदार निभाया है.
आपको बता दें यह एक पंजाबी फैमिली की कहानी है. प्रियंका-रणवीर के मॉम-डैड के किरदार में अनिल कपूर और शेफाली हैं. दोनों अपने बच्चों के भविष्य संवारने की जुगत में लगे हुए हैं. दोनों रणवीर को लेकर इसलिए परेशान है क्योंकि वो अपनी शादी को लेकर सीरीयस नहीं है. दूसरी तरफ प्रियंका अपनी शादीशुदा लाइफ से खुश नहीं है.
वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है. ऋषि कूपर ने ‘दिल धडकने दो’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, ‘अच्छा काम किया है जोया. आपका ट्रेलर आने वाले तूफान की सूचना देता है. सभी अच्छे दिखते हैं, विशेषकर अनिल कपूर. वह शानदार दिखते हैं.’
फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर कहा, ‘ काफी आमोद-प्रमोद है.’ अभिनेत्री श्रीदेवी ने कहा कि ‘दिल धडकने दो’ का ट्रेलर देखा. इसमें पूर्ण मनोरंजन है. पूरी तरह मंत्रमुग्धकारी.’