वरुण गोवा में कर रहे हैं ”दिलवाले” की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति शैनन आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर गोवा में हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल भी लीड रोल में हैं. फिल्‍म की बाकी शूटिंग शाहरुख-काजोल जून महीने में करेंगे. वरुण ने सोशल साइट ट्विटर पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 3:31 PM

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति शैनन आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर गोवा में हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल भी लीड रोल में हैं. फिल्‍म की बाकी शूटिंग शाहरुख-काजोल जून महीने में करेंगे.

वरुण ने सोशल साइट ट्विटर पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि,’ गोवा में पहली शूटिंग. थैक्‍यू रोहित सर और फिल्‍म की पूरी टीम जिसने इस मौके को और खास बनाया.’ वरुण और कृति दोनों इस फिल्‍म में एकदूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे. खबरों के अनुसार वरुण, शाहरुख के भाई के किरदार में दिखाई देंगे.

वरुण ने करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. करण के बाद अब वरुण, रोहित के स्‍टूडेंट बनने वाले हैं. वरुण हाल ही में फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आये थे. उनका किरदार एक गंभीर युवक का था और उन्‍होंने एक पिता कीभी भूमिका निभाई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस फिल्‍म में वरुण क्‍या कमाल दिखाते हैं.

Next Article

Exit mobile version