पाक में गूजेंगी गब्‍बर की आवाज, कहेंगे ”ये हाथ हमको…”

कराची : अमिताभ बच्चन और धर्मेंन्द्र अभिनीत रमेश सिप्पी की बॉलीवुड क्लासिक ‘‘शोले’’ भारत में रिलीज होने के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई है. सिप्पी के निर्देशन में बनी भारतीय सिनेमा की इस सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:44 PM

कराची : अमिताभ बच्चन और धर्मेंन्द्र अभिनीत रमेश सिप्पी की बॉलीवुड क्लासिक ‘‘शोले’’ भारत में रिलीज होने के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई है. सिप्पी के निर्देशन में बनी भारतीय सिनेमा की इस सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया. इस दौरान कई बडी हस्तियां वहां मौजूद थीं. जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है.

फिल्म समीक्षक उमैर अल्वी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान में ‘शोले’ के प्रशंसकों की कमी नहीं है. प्रशंसकों में वह पीढी भी शामिल है जो उस दौर में वीसीआर पर हिन्दी सिनेमा देख-देख कर बडी हुई है, जब पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा का प्रसारण गैरकानूनी हुआ करता था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने माता-पिता और बुजुर्ग रिश्तेदारों से फिल्म के बारे में इतना सबकुछ सुना है कि, इसे पहली बार 3डी या 2डी में बडे पर्दे पर देखना अविस्मरणीय अनुभव होगा.’’

Next Article

Exit mobile version