क्‍यों शाहिद ने ठुकराई एकता कपूर की ”XXX”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘XXX’ में काम करने से मना कर दिया है. अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ में छपी खबर के अनुसार शाहिद ने डेट नहीं होने के कारण इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है. आपको बता दें कि एकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:45 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘XXX’ में काम करने से मना कर दिया है. अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ में छपी खबर के अनुसार शाहिद ने डेट नहीं होने के कारण इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है. आपको बता दें कि एकता कपूर इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

खबरों के अनुसार, शाहिद सेक्‍सुअल रिलेशनशिप पर आधारित कोई भी फिल्‍म नहीं करना चाहते. शाहिद के ऑफर ठुकराने से फिल्‍म के निर्देशक थोड़े नाराज है. साथ ही एकता कपूर ने फिल्‍म के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में ‘न्‍यूडिटी क्‍लॉज’ जोड़ा है. इसके अंतर्गत फिल्‍म में जो भी कलाकार काम करेगा वो किसी भी सीन को करने के लिए मना नहीं कर सकता और कोई भी डायलॉग बोलने से भी इनकार नहीं कर सकता.

सूत्रों के अनुसार शाहिद और निर्देशक के बीच किसी भी बात को लेकर कोई मन-मुटाव नहीं हैं. लेकिन शाहिद को कहना है कि वे इरॉटिक फिल्‍में नहीं करना चाहते.

शाहिद ने फिल्‍म ‘इश्‍क विश्‍क’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. बॉलीवुड में उनकी छवि एक ‘चॉकलेटी हीरो’ की बनी हुई है लेकिन इस छवि से बाहर निकलकर हाल ही में उन्‍होंने फिल्‍म ‘हैदर’ में काम किया था. इस फिल्‍म में उनका लुक भी डिफ्रेंट था और उनका किरदार भी बेहद गंभीर था. दर्शकों ने उन्‍हें दोनों रूपों में पसंद किया है.

फिलहाल शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में उनके अलावा करीना कपूर और आलिया भट्ट मुख्‍य भूमिका में हैं. साथ ही इस फिल्‍म के अलावा वे फिल्‍म ‘शानदार’ में भी आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version