”स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव” में ”मैरीकॉम” ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

मुंबई : बालीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा अभिनीत फिल्म ‘मैरीकॉम’ को स्वीडन में ‘स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूनियर’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकाम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान ‘ब्रांज होर्स अवार्ड’ मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 4:46 PM

मुंबई : बालीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा अभिनीत फिल्म ‘मैरीकॉम’ को स्वीडन में ‘स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूनियर’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है.

ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकाम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान ‘ब्रांज होर्स अवार्ड’ मिला. इस फिल्‍म में प्रियंका की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. साथ ही प्रियंका ने फिल्‍म के लिए काफी मेहनत की थी.

उमंग ने कहा, ‘फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ को स्वीडन में स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जूनियर के लिए चुना गया और हमने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता तथा हमें इस महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान ‘ब्रांज होर्स अवार्ड’ दिया गया. ज्यूरी में नौ से 19 साल तक के बच्चे शामिल थे.’

इस जीत को ‘बडा’ बताते हुए उमंग ने कहा कि फिल्म अगले महीने स्वीडन में भारतीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित होगी.इस फिल्‍म के लिए बॉक्‍सर मैरीकॉम ने खुद प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा था कि,’ प्रियंका ने मेरे किरदार को बखूबी निभाया. प्रियंका ने मुझे बचपन की याद दिला दी.’

Next Article

Exit mobile version