ऋषि ने दे दिये 5000 टिप में
जी हां, कुछ दिनों पहले ही हमने आपको खबर दी थी कि बेशरम के सेट पर रणबीर कपूर और ऋषि कपूर जावेद जाफरी के घर के बने खाने खासतौर से बिरयानी का खास लुत्फ उठा रहे थे. अब खबर है कि ऋषि कपूर को जावेद जाफरी के कुक का खाना इतना ज्यादा पसंद आया था […]
जी हां, कुछ दिनों पहले ही हमने आपको खबर दी थी कि बेशरम के सेट पर रणबीर कपूर और ऋषि कपूर जावेद जाफरी के घर के बने खाने खासतौर से बिरयानी का खास लुत्फ उठा रहे थे. अब खबर है कि ऋषि कपूर को जावेद जाफरी के कुक का खाना इतना ज्यादा पसंद आया था कि उन्होंने बकायदा जावेद जाफरी से कह कर कुक को सेट पर न सिर्फ बुलवाया.बल्कि उन्हें खुश होकर 5000 रुपये टिपमें दे दिये.
खाने के शौकीन ऋषि कपूर ने यह पहली बार नहीं किया है. वे पहले भी कई बार ऐसा करते रहे हैं. उन्हें जिस जगह भी खाना बेहद पसंद आता है. वे दिल खोल कर खर्च करते हैं. ऋषि का यह स्वभाव अपने पिता राज कपूर से बेहद मिलता-जुलता है.