श्रुति हासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वापस
चेन्नई : शहर की एक कंपनी ने अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ हैदराबाद में दर्ज धोखाधडी का मामला वापस ले लिया है. कंपनी ने सिनेमा उद्योग संगठनों के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया. संबंधित संघों ने कलाकारों से अनुबंध समझौतों का पालन करने को कहा है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने […]
चेन्नई : शहर की एक कंपनी ने अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ हैदराबाद में दर्ज धोखाधडी का मामला वापस ले लिया है. कंपनी ने सिनेमा उद्योग संगठनों के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया. संबंधित संघों ने कलाकारों से अनुबंध समझौतों का पालन करने को कहा है.
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने तमिल फिल्म निर्माता परिषद (टीपीएफसी) और दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ (एसआईएए) के हस्तक्षेप के बाद श्रुति हासन के खिलाफ मामला वापस ले लिया.’
टीपीएफसी के अध्यक्ष ‘कलाईपुली’ थानू समेत उसके पदाधिकारियों और एसआईएए के अध्यक्ष आर शरत कुमार ने पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड के साथ चर्चा की और ‘विवादित मुद्दों’ के हल के लिए एक सुझाव दिया.
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने विभिन्न मुद्दों को पीछे छोडने का फैसला किया और (फिल्म) उद्योग में सौहार्दपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखते हुए आगे बढने और परिषद एवं संघ के रुतबे का सम्मान सुनिश्चित करते हुए यह फैसला किया.’
पिछले महीने श्रुति पर कथित रुप से अनुबंध से जुडे दायित्वों का उल्लंघन करने और एक आने वाली द्विभाषी फिल्म छोडने को लेकर धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया था. कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति ने तमिल, तेलुगु और हिंदी की कई फिल्मों में अभिनय किया है.