13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका-दीपिका की जोड़ी दिलायेगी ”डोला रे…” की याद

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक साथ लावणी नृत्य करती दिखेंगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म में बाजीराव को किरदार रणवीर सिंह निभायेंगे. वहीं प्रियंका बाजीराव की […]

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक साथ लावणी नृत्य करती दिखेंगी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

फिल्‍म में बाजीराव को किरदार रणवीर सिंह निभायेंगे. वहीं प्रियंका बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभायेंगी और दीपिका दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी के किरदार में होंगी. प्रियंका फिल्‍म में मराठी अवतार में दिखेंगी. वे महाराष्‍ट्र के पारंपरिक परिधान नौवारी साड़ी और नथ पहने नजर आयेंगी और दीपिका तलवारबाजी करती दिखाई देंगी.

ऐश्‍वर्या-माधुरी का नृत्‍य

Undefined
प्रियंका-दीपिका की जोड़ी दिलायेगी ''डोला रे... '' की याद 4

संजय लीला भंसाली ने इससे पहले भी अपनी पुरानी फिल्म ‘देवदास’ के प्रसिद्ध गाने ‘डोला रे….’ की तरह का जादू बिखेरने के लिए भंसाली ने नए गाने में नृत्य के लिए नृत्यनिर्देशक रेमो डिसूजा की मदद ली है.

इस गाने में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने एक साथ मनमोहक नृत्य किया था. यह गाना दर्शकों दर्शकों की जुबान पर छा गया था. भंसाली चाहते हैं कि दर्शक इस गाने को भी पसंद करें और इसकी तारीफ करें इसलिए तो इतनी मेहनत कर रहे हैं.

50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर

यह गाना 12 दिनों में फिल्माया जाएगा और इसके लिए एक भव्य सेट पर 50 से अधिक बैकग्राउंड डांसर नृत्य करेंगे. वहीं दोनों अभिनेत्रियां कठिन नृत्य शैली को देखते हुए 10 से ज्यादा दिनों से इसका अभ्यास कर रही है.

भंसाली ने कहा,’ ‘देवदास’ के 12 साल बाद दर्शक एक साथ दो समकालीन अभिनेत्रियों को नृत्य करते देखेंगे. यह लावणी लोक नृत्य से सजा गाना है और गाने के फिल्मांकन के लिए और इसके सेट के लिए काफी काम किया गया है. प्रियंका और दीपिका दोनों ने गाने के लिए कडी मेहनत की है और कई कई घंटों तक अभ्यास किया है.’

संजय की ड्रीम प्रोजेक्‍ट

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. उनका कहना है कि वे काफी पहले से इस फिल्‍म को काम शुरू करना चाहते थे. लेकिन कलाकारों के पास डेट नहीं होने के कारण फिल्‍म को शुरू करने में इंतजार करना पड़ा.

Undefined
प्रियंका-दीपिका की जोड़ी दिलायेगी ''डोला रे... '' की याद 5

अपनी फिल्‍मों से हमेशा ही दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहे हैं. संजय की पिछली फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

प्रियंका-दीपिका फिर आमने-सामने

प्रियंका और दीपिका दोनों ही अभिनेत्रियां अपने किरदारों को लेकर दर्शकों के बीच बनी रहती हैं. ‘रामलीला’ में प्रियंका लीड रोल में नहीं थी बल्कि एक आईटम डांस में नजर आई थी. इस फिल्‍म में दोनों पहली बार आमने-सामने होगी क्‍योंकि दोनों फिल्‍म में बाजीराव की पत्‍नी का किरदार निभायेंगी.

Undefined
प्रियंका-दीपिका की जोड़ी दिलायेगी ''डोला रे... '' की याद 6

अपनी पिछली फिल्‍म ‘मैरीकोम’ से प्रियंका ने काफी सुर्खियों बटोरी थी. वहीं दीपिका हास्‍य-कॉमेडी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों अभिनेत्रियां एक साथ दर्शकों को कितना पसंद आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें