मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ब्रितानी गायक जाएन मलिक के साथ ट्वीटर पर डाली गई सेल्फी ने धूम मचा दी है. यह किसी भारतीय सेलिब्रिटी की सबसे ज्यादा दुबारा ट्वीट (रीट्वीट) की जाने वाली फोटो बन गई है.
इस फोटो को अब तक 1,07,604 बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 1,50,032 लोगों ने इसे पसंद (फेवरेट) किया है. 49 वर्षीय शाहरुख ने ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य 22 साल के जाएन के साथ यह श्यामश्वेत फोटो पांचवे एशियन अवार्ड के दौरान लंदन में खींचा.
आपको बता दें कि इस पुरस्कार समारोह में दोनों कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. शाहरुख ने फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘ यह बच्चा बहुत होनहार है. अल्लाह उसे नूर बक्शे. एशियन अवार्ड में रात्रिभोज के दौरान.’
This kid is so cool. May Allah bless him. Dinner time at the Asian Awards. pic.twitter.com/l0gV12n0kv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 17, 2015
सोशल साइट पर हमेशा ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और उनसे अपनी बातें शेयर करते हैं. हाल ही में शाहरुख ने अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. अबराम हाथ में झाड़ू लिये सफाई करते नजर आ रहे थे. शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. फिल्म में किंग खान डबल रोल में दिखाई देंगे.